कोडरमा: सोमवार की देर रात को तिलैया थाना क्षेत्र के एक होटल के बार में कुछ युवकों से होटल कर्मी भीड़ (Hotel Staff Crowd) गए।
जमकर मारपीट (Beating) में एक युवक सोनू कुमार का सिर फट गया। कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
बिल भुगतान को लेकर बिगड़ा मामला
घायल युवक ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घायल युवक सोनू कुमार (Sonu Kumar) ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल में पार्टी करने गया हुआ था।
पार्टी खत्म करने के बाद जब वह बिल का भुगतान करने गया, तो अत्यधिक बिल (Excessive Bill) जोड़े जाने का उसने मैनेजर से विरोध किया, तो इतने में ही होटल के कर्मी लाठी डंडे से उस पर वार करने लगे। इससे उसका सर फट गया और उसके साथी भी घायल हो गए।
होटल गार्ड ने आरोप से किया इनकार
दूसरी ओर होटल के गार्ड ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इन लोगों की आपस में ही लड़ाई (War) होटल के बाहर हुई है न कि होटल के अंदर। सारा मामला CCTV में कैद है। अब सच्चाई क्या है, यह CCTV फुटेज खंगालने के बाद ही जानकारी मिलेगी।