रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल (Nursing & ITI Skill College & Kalyan Gurukul) के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को करेंगे।
कार्यक्रम प्रेझा फाउंडेशन के तत्वावधान में ITI Skill College नगरा टोली में आयोजित है। इस दौरा मुख्यमंत्री आईटीआई कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलीनरी विभाग की छात्राओं के द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे।
राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन (Prejha Foundation) द्वारा सेवा कैफ़े के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
सेवा कैफ़े के माध्यम से बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कराई जायेगी।
30,000 से अधिक युवक युवतियों को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार की प्राप्ति
उल्लेखनीय है कि कल्याण विभाग की एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन (SPV Prejha Foundation) राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, आठ नर्सिंग कौशल कालेज और एक ITI कौशल कॉलेज का संचालन कर रही है।
इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक युवतियों को देश की नामी गिरामी कंपनियों (Reputed Companies) में रोजगार की प्राप्ति हुई है।