लोहरदगा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने थाईलैंड में 4 स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक…

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (International Karate Competition) खेलने गयीं लोहरदगा जिले की बच्चियों ने जिले और राज्य समेत पूरे देश का मान बढ़ाया है।

विजेता टीम की खिलाड़ी 30 जून को लोहरदगा पहुंचेंगी

लोहरदगा जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential and Jharkhand Girls Residential School) की बच्चियों ने थाईलैंड भारत की ओर से खेलते हुए 4 स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक झटके हैं। विजेता टीम की खिलाड़ी 30 जून को लोहरदगा पहुंचेंगी।

जिले की 7 बालिका खिलाड़ियों का चयन 25 से 28 जून तक ओकेकेएफ थाईलैंड (OKKF Thailand) में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ था।

इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुडू (Kasturba Gandhi Girls Residential School Kuddu) की तीन छात्राएं कुमकुम कुमारी, अनामिका उरांव, रोशनी उरांव के अलावा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कैरो की छात्राएं जूही कुमारी, सुनेहा कुमारी, अंजली तिर्की और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुडू की मरियम प्रवीण शामिल हैं। इससे पूर्व सभी ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट (National Tournament) में स्वर्ण पदक प्राप्त किये थे।

Share This Article