पलामू : मंगलवार को पलामू (Palamu) के पिपरा थाना (Pipra Police Station) क्षेत्र के चपरवार में नेशनल हाइवे 98 पर फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी (Fourlane Construction Company) शिवालया की साइट पर बाइक सवार अपराधियों ने अचानक गोलीबारी की थी।
ठेकेदार शिवजी दास को पैर में गोली लग गई थी।
जानकारी मिलने के बाद पलामू SP चंदन कुमार सिन्हा, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन शुरू की थी।
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
जख्मी ठेकेदार शिवजी दास के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ पलामू के पिपरा थाना में FIR दर्ज की गई है।
पुलिस की स्पेशल टीम हमला करने वाले अपराधियों खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।
इसमें पलामू पुलिस (Palamu Police) की आधा दर्जन से भी अधिक थानों की टीम को लगाया गया है।