रांची: केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री (Union Minister of State for Education) अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) बुधवार को बरियातू स्थित मिराई फर्टीलिटी एंड IVF सेंटर (Mirai Fertility & IVF Center) का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रांची के साथ पूरे राज्य के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
निःसंतान दंपतियों के लिए बेहतर अस्पताल है। कम खर्च पर सुविधा मिलेगी।
साथ ही कहा कि अस्पताल में मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करें।
रांची में कई IVF सेंटर खुल चुके
डॉ सर्वजया सिंह ने कहा कि 10 सालों से अधिक वे IVF के लिए काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि विदेशों में पढ़ाई कर कर देश में लगी हूं। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल सभी लोगों के लिए एक समान है।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करना होना चाहिए।
रांची में कई IVF सेंटर खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजकल शादियां बहुत लेट हो रही है। इसलिए IVF मदद लेना पड़ रहा है।
इस अवसर पर परमा सिंह सहित क्लीनिक के कर्मचारी मौजूद रहे।