रांची: रातू थाना (Ratu Police Station) के हाजत में 23 अगस्त, 2019 को नेसार अंसारी की मौत हो गई थी।
इस मामले में मानवाधिकार आयोग की अनुशंसा के बाद गृह विभाग ने रांची DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) को नेसार अंसारी के पिता कलीम मियां को 5 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) देने का आदेश दिया है।
पुलिस ने ही की उनके बेटे की हत्या
परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ही उनके बेटे की हत्या की है।
चोरी के आरोप में रातू थाने की हाजत में बंद आरोपित नेसार अंसारी ने हाजत के कंबल को फाड़कर उसकी रस्सी से फांसी लगा ली थी।
वह रातू थाना क्षेत्र के अलकमर कॉलोनी स्थित किराए के घर में रहता था और मजदूरी का काम करता था।
नेसार मूल रूप से चतरा जिला स्थित लावालौंग गांव का रहने वाला था।