रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड (Jharkhand State Housing Board) ने रांची के तीन सौ दुकानों को नोटिस जारी किया है।
यह मामला आवासीय परिसर में शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) और दुकान खोलने से जुड़ी है, जिसमें बोर्ड ने हरमू (Harmu) और अरगोड़ा (Argoda) स्थित करीब 300 दुकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है।
दुकानदारों में हड़कंप
आवासीय परिसर में शॉपिंग मॉल और दुकान खोलने मामले में झारखंड राज्य आवास बोर्ड ओर से नोटिस जारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
बोर्ड की ओर से यह पहली नोटिस है वहीं तीसरे नोटिस के बाद बोर्ड की ओर से दुकानदारों को दुकान हटाने का आदेश दिया जाएगा।