चतरा: करमा-आरा भुसाही सड़क निर्माण कार्य में शामिल मुंशी के साथ मार पीट कर लेवी वसूलने वाला युवक को मयूरहंड पुलिस (Mayurhand Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा दिया।
मयूरहंड पुलिस, स्थानीय पुलिस (Local Police) के सहयोग से कुर्की जब्ती करने पहुंची थी।
लेकिन कार्रवाई करने से पहले ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली।
2018 में हुई थी प्राथमिकी दर्ज
आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2018 में मयूरहंड के करमा से आरा भुसाई जाने वाली सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) के दौरान यह मुकदमा हुआ था।
जिसमे ठिकेदार के मुंशी एवं मजदूरों के साथ उग्रवादी के नाम पर मार पीट करने तथा लेवी लेने को लेकर मयूरहंड थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी।
जिसमें पुलिस अनुसंधान में आरोप को सत्य पाया गया था। पुलिस गिरफ्तार कर युवक को जेल भेज दिया है।