आ मेरी छोटी बहना तू बन जा मेरी सौतन…

News Aroma Media
2 Min Read

प्रयागराज : Uttar Pradesh  के प्रयागराज (Prayagraj) में बड़ी बहन ने खुशी-खुशी अपनी छोटी बहन की भी अपने पति से शादी करा दी। फिर तीनों राजी खुशी घर को गए।

यह अनोखी घटना (Unique Event) फिल्मी लगती है, लेकिन इसकी सच्चाई जान आप भी सराहना करेंगे। अब जीजा के साथ हुई साली की यह शादी (Marriage of sister-in-law with Brother-in-law) सुर्खियों में है।

पत्नी ने अपनी छोटी बहन से करा दी पति की शादी, अब तीनों एक ही घर में रहेंगे साथ-साथ - ABC News

क्या है पति की शादी छोटी बहन से कराने की वजह

जिले के शंकरगढ़ का यह मामला है. बारा तहसील इलाके में रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसकी शादी रूमी से हुई थी. रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी

. उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि अपनी बहन की शादी (Marrige) धूमधाम से करा सके. इसलिए उसने अपने पति राजकुमार को जैसे-तैसे मनाया और छोटी बहन भारती की शादी एक मंदिर में अपने पति से करा दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बारा इलाके के एक मंदिर में हुई जीजा-साली की शादी (Brother-in-law marriage) के गवाह परिजन भी बने. लड़की की बड़ी बहन यानी दूल्हे की पहली पत्नी भी मौजूद रही.

इस दौरान देखा गया कि राजकुमार (Rajkumar) अपनी साली की मांग में सिंदूर भरकर उसे दूसरी पत्नी बनाता है और फिर दोनों पत्नियों को लेकर घर चला जाता है।

प्रयागराज में पत्नी ने छोटी बहन से ही करवा दी अपने पति की शादी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

पूरे इलाके में चर्चा का विषय

इस अनोखी शादी (Unique Wedding) से पति-पत्नी और उसकी दूसरी पत्नी बेहद खुश है. पहली पत्नी रूमी भी खुश नजर आ रही है. अब ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है

. इस विवाह के ससुराल और मायकेवाले (In-Laws And Parents) भी गवाह बने. सभी ने खुशी-खुशी वर-वूध को आशीर्वाद दिया और अपने-अपने घर चले गए।

Share This Article