Girls are their partners in Relationship : रिलेशनशिप में लड़कियां (Girls In Relationship) अपने पार्टनर से बहुत सारी उम्मीदें रखती हैं।
जैसे जब आप अपनी Partner को उनके घर छोड़ कर वापस जा रहे हैं तो ऐसा नहीं कि मुलाकात हो गई बस हो गया।
वो आपके घर पहुंचने का इंतजार कर रही होती हैं। फोन पर आपका बताना या फिर Message करना कि ‘घर पहुंच गए हैं’ और इसके बाद ‘गुड नाइट’ मैसेज (Good Night Message) करके अगर आप सोच रहे हैं कि सो जाएं तो ये आपके रिश्ते के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, क्योंकि ‘गुड नाइट’ मैसेज के बाद भी लड़कियां लड़कों से खास Message की उम्मीद करती हैं।
तारीफ करना बिल्कुल न भूलें
अपने पार्टनर (Partner) से मिलने के बाद जब आप रात को घर पहुंचे तो बिस्तरे पर लेटते समय जब आप उनसे Chat करें तो उनकी तारीफ करना बिल्कुल न भूलें। अगर आप ऐसा करना भूल गए तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
लड़कियां Date पर जाने से पहले Dress को चुनने में काफी टाइम लेती हैं और अगर आप उसकी तारीफ ही नहीं करेंगे तो उनका मायूस होना लाजमी है। इसलिए ड्रेस की तारीफ (Dress Compliments) करना न भूलें।
ये लाइन सुनने के लिए लड़कियां हमेशा रहती हैं बेताब
‘अभी तो मिल लिए अब अगली मुलाकात कब होगी…’ ये एक ऐसी Line है जिसे सुनने के लिए लड़कियां हमेशा बेताब रहती हैं इसलिए बेझिझक लड़कियों से यह सवाल पूछने से न कतराएं।
तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत है
Girlfriend से मिलकर वापस आकर अपने पार्टनर की आंखों की तारीफ (Appreciation of partner’s eyes) करना गलती से भी न भूलें। लड़कियां को अपनी आंखों की तारीफ सुनकर काफी खुश होती हैं।
लाइफ में अहमियत
कोई भी पार्टनर दूसरे पार्टनर की लाइफ (Partner’s Life) में कितनी अहमियत रखता है, ये बताना जरूरी होता है। इसलिए आप अपनी पार्टनर को ये बताना न भूलें कि वो उनकी लाइफ में कितनी अहमियत रखती हैं।
लड़की को पसंद होता डीपी की तारीफ
अपनी तारीफ सुनना हर लड़की को पसंद होता है। अगर आप भी उनसे मिलकर आए हैं तो उनकी DP की तारीफ करना न भूलें।