हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पति पर नपुंसक होने का आरोप (Husband Accused of Being Impotent) लगाया है।
9 जून को उसने ASP से शिकायत की है। इसमें जेठ पर संबंध बनाने का प्रयास करने का (Physical Relationship) आरोप लगाया है। विवाहिता ने पति, सास-ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है।
युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है। इसको लेकर जब युवती ने ससुराल वालों से शिकायत की, तो जेठ ने कहा कि मैं हू न, जो भाई नहीं दे सकता मैं दूंगा…तुम रिश्ता मत तोड़ो।
जेठ ने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की
इसके साथ ही जेठ ने पहले उसे बहला फुसलाकर फिर जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर युवती मायके पहुंची और 9 जून को पति, सास-ससुर, जेठ एवं जेठानी पर प्रताड़ित करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ASP पश्चिमी को एक तहरीर दी है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को उसका विवाह जनपद शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ हुआ था।
शादी में हैसियत के मुताबिक, दान दहेज (Dowry) भी दिया गया था। शादी तय होने से पहले उसे उसके परिजनों को बताया गया था कि शुभम दो भाई हैं और दोनों इंजीनियर हैं।
बहाने बनाकर कमरे से बाहर सोया करता पति
आरोप है कि जब बरात विदा होकर विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची, तो सुहागरात (Firstnight of Marriage) में उसका पति बहाने बनाकर कमरे से बाहर सो गया। कई दिनों तक यह क्रम चला।
तब उसने जानकारी की, तो पता चला उसका पति नपुंसक (Impotent) है। युवती का कहना है कि जब उसने इस बात की अपनी सास से शिकायत की।
सास ने जेठ और बहनोई से संबंध बनाने का डाला दबाव
उसने अपने बड़े पुत्र के साथ उससे शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने की बात कहकर उसके पति जेठ और बहनोई (Brother-in-law and Brother-in-law) को लेकर उसे कमरे में गई और जेठ ने जबरिया दबाव बनाया।
किसी तरह उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसको उसके ससुराल से लेकर मायके आए।
पीड़िता ने FIR दर्ज करवाया
पीड़िता ने इस पूरे मामले में गंभीर आरोपों को लगाकर FIR दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह (Durgesh Kumar Singh) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।