छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

News Aroma Media
1 Min Read

सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो नक्सलियों (Maoists) ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के सामने दो नक्सलियों उईका मल्ला और सोड़ी हुंगा ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

इनके खिलाफ जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article