राज्यपाल ने हूल दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को ब्रिटिश हुकूमत (British Rule) के खिलाफ विद्रोह का प्रतीक ”हूल दिवस” (Hul Day) पर सभी वीर शहीदों को नमन किया है।

सभी वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन

राज्यपाल ने सिदो-कान्हू, चांद- भैरव, फूलो-झानो सहित सभी वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया।

साथ ही कहा कि इनकी गौरव गाथाएं भावी पीढ़ियों को सदैव मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

Share This Article