रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने देवघर (Deoghar) जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू को पदमुक्त कर दिया है।
किस्कू को उपाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें जिला सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
इनके स्थान पर नवल हेम्ब्रम (Naval Hembram) को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अनुशासन में रहते हुए कार्यकर्ताओं से सुमधुर संपर्क स्थापित करने का निर्देश
इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय समिति के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया है।
पार्टी ने इसका निर्णय देवघर जिला समिति की ओर से किये गये अनुशंसा के आलोक में लिया है।
पांडेय ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने संगठनात्मक कर्मठता का पूरा इस्तेमाल करते हुए संगठन को सुदृढ़ करने का कार्य करने को कहा है।
साथ ही अनुशासन में रहते हुए कार्यकर्ताओं से सुमधुर संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।