HSSC Group D Recruitment : हरियाणा में नौकरी (Jobs in Haryana) करने की चाहत रखने वालो के लिए अच्छी खबर है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) HSSC Common Eligibility Test CET के माध्यम से ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त करेगा।
योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आज यानी 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती अभियान (HSSC Group D Recruitment Drive) का लक्ष्य हरियाणा में विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों/आयोगों आदि में 13,536 पदों अस्थायी को भरना है।
क्या होनी चाहिए उम्र सीमा
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया (Hiring Process) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 साल के मध्य निर्धारित की गई है। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान लेवल DL 16,900 से 53,500 रुपये निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन और मैट्रिकुलेशन (Matriculation and Matriculation) तक हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
अभ्यर्थियों का चयन चयन सामान्य पात्रता परीक्षा 95% और सामाजिक-आर्थिक मानदंड 5% के आधार पर किया जाएगा। Group D CET प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा के स्तर मैट्रिकुलेशन स्तर का होगा।
कैसे करें आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने सीईटी (Group-D and Group C and D) के लिए पहले से ही निर्दिष्ट पोर्टल यानी onetimeregn.harana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें अपने आवेदन पत्र में संपादन/सुधार के लिए शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
इसके अलावा जो अभ्यर्थी नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करेंगे उनको अधिसूचना में दिए गए अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ओटीआर लिंक onetimeregn.harana.gov.in पर जाएं।
यहां User Login पर जाकर वांछित पद के लिए आवेदन करें।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फॉर्म की समीक्षा करें और आवेदन जमा करें।
फॉर्म Download करें और इसका प्रिंटआउट (Print out) भी रख लें।