जमशेदपुर: पूजा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि शुक्रवार को जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची शीतला माता मंदिर में 2 पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्ष के पंडित जख्मी हो गए।
घायल अवस्था में दोनों पक्ष थाने में शिकायत करने पहुंचे। वहां से सभी घायलों को MGM अस्पताल (MGM Hospital) पहुंचाया गया।
बताया जाता है कि घटना में एक पक्ष से रामराज पांडेय, अशोक पांडेय और अभय पांडेय समेत अन्य घायल हुए हैं।
दूसरे पक्ष से विनोद पांडेय, विवेक पांडेय, त्रिभुवन पांडेय और गोरख पांडेय समेत अन्य जख्मी हुए हैं।
लंबे समय से चला आ रहा विवाद
दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
एक पक्ष से अशोक पांडेय ने बताया कि उनके चाचा रामराज पांडेय बैठे थे।
तभी विनोद पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, गोरख पांडेय और धनजी पांडेय अन्य लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
बताया कि वे कई सालों से मंदिर में पूजा करवाते आ रहे हैं।
उनके अपने भाई आरोपी
आरोपी उनके अपने भाई ही हैं। सभी मंदिर में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। इसी को लेकर मारपीट हो गई।
दूसरे पक्ष से धनजी पांडेय ने बताया कि उनके चाचा रामराज पांडेय सभी भाइयों के बीच फूट डालना चाहते हैं।
रामराज पांडेय द्वारा मंदिर परिसर में अवैध दुकानें बना दी गई हैं और उसमें नशीला पदार्थ बेच रहे हैं।
उन सबने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।