धनबाद : रेलवे (Railway) ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए धनबाद व तंबरम के बीच सिकंदराबाद होते हुए अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) चलने का फैसला किया है।
गाड़ी संख्या 06077 तंबरम-धनबाद अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) एक ट्रिप के लिए 30 जून शुक्रवार को तंबरम से खुलकर सिकंदराबाद, जबलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कोडरमा होते हुए धनबाद पहुंचेगी।
4 जुलाई की सुबह चलेगी यह ट्रेन
गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-तंबरम अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Dhanbad-Tambaram Unreserved Superfast Special Train) 4 जुलाई मंगलवार की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर धनबाद से खुलेगी।
कोडरमा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जबलपुर, सिकंदराबाद होते हुए तंबरम पहुंचेगी. इस ट्रेन (Train) में सभी बोगी अनारक्षित (Normal Range) होगी।