नवादा: नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के आजमपुर गांव में शुक्रवार को वज्रपात से गांव के तीन युवकों की मौत (Three youths of Died Due To Lightning) हो गई ।वहीं 4 घायल हो गए ।
सभी घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri Medical College) भेज दिया गया है। घटना उस समय घटी जब सभी युवक गांव के उत्तर बगीचे में बैठे थे ।इसी बीच गरज के साथ वर्षा होने लगी ।
वर्षा के दौरान वज्रपात से 3 लोगों की मौत (Death) हुई । मृतकों में आनंदी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, देवनारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार एवं अनिल झा के 19 वर्षीय पुत्र सोसा कुमार शामिल है।
सभी बगीचे में बैठे थे
बताया जा रहा है कि सभी बगीचे में बैठे थे। तभी मेघ गर्जन के साथ बारिश (Rain) होने लगी और उसी दौरान वज्रपात हो गया।
इस घटना के बाद गांव मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही जिला प्रशासन (District Administration) से मुआवजे की मांग की ताकि मृतक के परिजनों को कुछ भी सहारा मिल सके।