दुमका: मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के मयूराक्षी नदी में शुक्रवार को बास्कीचक में नहाने के क्रम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
एक को डूबने से बचा लिया गया
मृतकों में नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के श्रीरामपाड़ा निवासी मो अफजल (17) और सोनू (20) शामिल हैं।
बताया जाता है कि 3 दोस्त नहाने के लिए बास्कीचक गए हुए थे, जहां गहरे पानी में डूबने से दो की मौत हो गई।
वही एक को डूबने से बचा लिया गया। दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।