नई दिल्ली: बालासोर ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train Accident) में 293 लोगों की मौत के लगभग एक महीने बाद सरकार ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का तबादला कर दिया।
सरकार ने एक आदेश में कहा, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संबंधित प्रभार ग्रहण करने की तारीख 1 जुलाई, 2023 को या उसके बाद से IRMS के लेवल-16 में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
दुर्घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई
ACC ने जोशी के स्थान पर अनिल कुमार मिश्रा, IRSSE को दक्षिण पूर्व रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया, जिन्हें रेल व्हील फैक्ट्री, येलहंका, कर्नाटक में महाप्रबंधक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
ACC ने IRSS अधिकारी मिलिंद के. देउस्कर को रेलवे बोर्ड में सचिव के रूप में भी नियुक्त किया।
2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास टकरा गई, जिसमें 288 यात्रियों की मौत हो गई और 800 से अधिक अन्य घायल हो गए।
इलाज के दौरान पांच और यात्रियों की मौत हो गई।