Monthly Horoscope July 2023: जुलाई (July) के महीने में शुक्र-मंगल युति, लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) और बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) का लाभ मेष और मिथुन राशि (Gemini) वालों को खास तौर पर हो सकता है।
इन्हें करियर में उन्नति मिलने के साथ ही पारिवारिक जीवन (Family Life) में भी सुख मिलेगा।
वहीं कर्क और सिंह राशि के लोगों को इस महीने स्वास्थ्य में उतार-चढाव का सामना करना होगा।
आइए जानते हैं विस्तार से जुलाई महीने का मासिक राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए जुलाई की शुरुआत से दूसरे सप्ताह तक का समय बहुत ही शुभ है।
इस दौरान करियर और बिजनस से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। लंबे समय से रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को मनचाहा अवसर मिल सकता है।
जो लोग परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी यह समय शुभ होगा।
घर में परिवार के सदस्यों और कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा। ऑफिस में प्रमोशन या ट्रांसफर मिल सकता है।
समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। व्यापार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
यात्रा सुखद और लाभकारी सिद्ध होगी। माह के मध्य में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
यदि आप काफी समय से अपने व्यापार को विस्तार देने का प्रयास कर रहे थे तो इस दौरान आपकी यह इच्छा पूरी होगी।
विदेश में व्यापार या नौकरी करने वालों के लिए यह समय शुभ साबित होगा। प्रॉपर्टी की डील में लाभ होगा।
राजनीति से जुड़े लोगों को कोई उच्च पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
आपको क्रोध और अहंकार करने से बचना होगा अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा कम हो सकती है।
माह के दूसरे भाग में आप पर काम का काफी दबाव रहेगा। इस दौरान आपके गुप्त शत्रु और विरोधी सक्रिय होंगे।
पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें और सोच-समझकर पैसा खर्च करें।
प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और पार्टनर से नजदीकियां बढ़ेंगी।
वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों को जुलाई महीने की शुरुआत में पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी।
किसी अच्छे मित्र या प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं।
इस दौरान आपका पूरा ध्यान परिवार की जरूरतों को पूरा करने और रिश्तों को बेहतर बनाने पर रहेगा।
नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह समय शुभता और सफलता लेकर आने वाला है।
खासकर मार्केटिंग, कमीशन आदि का काम करने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही शुभ साबित होगा।
अगर आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो आपको बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
परीक्षा प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे छात्रों को भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेते समय माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
नौकरीपेशा जातकों काम की जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार से जुड़े जातकों को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह के लोगों से आपको अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।
प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह माह मिलाजुला साबित होगा।
यदि आप किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपकी बात बन जाएगी लेकिन इसके कारण आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पहले से प्रेम संबंध में पड़े जातकों की लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। जीवनसाथी का मुश्किल समय में पूरा सहयोग मिलेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को जुलाई के महीने में समय, रिश्ते और धन को बहुत संभालकर रखने की आवश्यकता है।
माह के प्रारंभ में ही आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश लाभ देगा।
नौकरीलोगों के लिए आय के स्रोत बनेंगे। किसी क़रीबी मित्र या प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने का कोई बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। माह के दूसरे सप्ताह में कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है।
भूमि-भवन संबंधी विवाद दूर होंगे। इस समय स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं आपकी प्रगति में बाधा बन सकती हैं।
पुराने रोग के उभरने के कारण आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। हड्डियों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं। कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही से बचें अन्यथा आप अपने वरिष्ठ के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।
माह के मध्य में आपको सरकार से संबंधित किसी विभाग या योजना से लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति प्राप्त होगी।
करीबी दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा होगी।
जुलाई माह के अंत में असमंजस की स्थिति में या भावनाओं में बहकर आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, जिसके कारण आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
गुस्से पर काबू रखें और लोगों के साथ मिलकर चलें। प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी।
लव पार्टनर के साथ खुशी के पल बिताने के मौके मिलेंगे। संतान पक्ष को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को महीने के आरंभ में धन और स्वास्थ्य दोनों पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
माह की शुरुआत में आपका बजट गड़बड़ा सकता है। माह की शुरुआत में की गई फिजूलखर्ची बाद में आपके लिए कर्ज लेने की वजह बन सकती है।
इस दौरान सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है।
भूमि व भवन संबंधी विवाद को कोर्ट में ले जाने की बजाय बातचीत से ही निपटा लेना उचित होगा, अन्यथा परेशानी बढ़ेगी।
इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
खासकर अगर कोई पुराना रोग फिर से उभर आए या आप मौसमी बीमारी की चपेट में हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, नहीं तो आपको शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
माह के दूसरे सप्ताह में कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का सहयोग कम मिल पाएगा। घरेलू विवाद भी आपकी चिंता का कारण बनेगा।
जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। महीने के दूसरे भाग में मतभेद दूर हो जाएंगे।
प्रेम संबंधों के लिहाज से महीने का बाद वाला हिस्सा अधिक अनुकूल रहेगा।
इस दौरान लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के मौके मिलेंगे।
माह के चौथे सप्ताह में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कारोबार के विस्तार की योजना पर काम करेंगे।
संचित धन में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको शुभता और सफलता दोनों प्राप्त होंगे।
आपके मित्र और रिश्तेदार हर प्रकार का सहयोग करेंगे।
इस दौरान प्रेम संबंधों में सुख और आनंद रहेगा, लेकिन माह के दूसरे सप्ताह में किसी के साथ मजाक करते समय आपको बेहद सावधान रहना होगा, अन्यथा आपके अपने ही आपसे नाराज हो सकते हैं।
इस दौरान आपको किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए।
यदि कोई मामला कचहरी में चल रहा है तो उसे बाहर ही सुलझा लेना उचित होगा।
व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला हो सकता है। किसी भी योजना या शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले विशेषज्ञों और शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें।
माह के तीसरे सप्ताह तक काम के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है।
यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य और सामान का विशेष ध्यान रखें। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है।
आपके विरोधी आपके काम में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं या आपकी छवि खराब कर सकते हैं।
इस दौरान प्रेम-प्रसंग में संभलकर कदम उठाने की जरूरत होगी, नहीं तो मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।
माह के अंत में विद्यार्थियों का पढ़ाई से ध्यान हट सकता है। संतान से जुड़ी कोई बात आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है।
मुश्किल समय में आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को जुलाई की शुरुआत में करियर व्यवसाय में अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
इस दौरान न केवल व्यापार में मनचाहा मुनाफा होगा, बल्कि विस्तार का सपना भी साकार होगा।
नौकरीपेशा जातकों को अपने सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे।
परीक्षा प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे छात्रों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा।
माह के दूसरे सप्ताह में किसी तीर्थ स्थान की यात्रा हो सकती है। इस दौरान आपका अधिकांश समय सामाजिक और धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा।
परिवार में आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा। यदि आप लंबे समय से भूमि भवन या वाहन खरीदने का विचार कर रहे थे तो इस महीने आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
माह के तीसरे सप्ताह में प्रेम प्रसंग में कुछ मनमुटाव या विवाद होने की आशंका है।
जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं उनका अपने लव पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
दांपत्य जीवन में भी जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। इस दौरान आप मौसमी बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं।
महीने के दूसरे भाग में आपको उन लोगों से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता होगी जो आपके सामने मीठा बोलने की कोशिश करते हैं और आपकी पीठ पीछे नुकसान पहुंचाते हैं।
इस दौरान पैसों के लेन-देन में भी आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने व्यस्त समय में से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए अवश्य निकालें और उनकी भावनाओं को नज़रअंदाज़ न करें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही शुभ और सफलता देने वाला है।
माह की शुरुआत में घर और ऑफिस दोनों जगह लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपके काम की सराहना करेंगे।
किसी उच्च पद की प्राप्ति या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल सकती है। व्यवसाय की दृष्टि से पूरा माह उत्तम कहा जा सकता है।
इस दौरान आपको अपने करियर और व्यवसाय में वांछित प्रगति और लाभ मिलेगा।
यदि आप लंबे समय से सुख-सुविधा से जुड़ी कोई वस्तु खरीदने या अपने घर को सजाने की योजना बना रहे थे तो इस महीने आपकी यह इच्छा पूरी होगी।
परीक्षा प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे छात्रों और नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं को बड़ी सफलता मिल सकती है।
अगर आप पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योजना बना रहे थे तो इस महीने आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
माह के मध्य में किसी वरिष्ठ और प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भविष्य में लाभ की बड़ी वजह बनेगी।
भूमि-भवन के विवाद किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से सुलझेंगे। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आपका मन लगेगा।
परिवार के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी हो सकती है।
स्वास्थ्य के लिहाज से जुलाई का महीना आपके लिए सामान्य रहने वाला है, लेकिन घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपके लिए चिंता का सबब बन सकती है।
प्रेम संबंधों के लिहाज से जुलाई का महीना आपके लिए अनुकूल है।
लव पार्टनर के साथ प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा। दाम्पत्य सुख बना रहेगा। परिवार में पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई का पहला भाग कुछ परेशानियां और चिंता ला सकता है।
इस दौरान आपका अधिकांश समय परिवार और कामकाज से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में बीतेगा।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में परिजनों से भूमि-भवन आदि को लेकर विवाद हो सकता है।
स्वजनों का मनचाहा सहयोग नहीं मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम संबंधों में भी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।
इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको अपने लक्ष्य से भटकाने की कोशिश करेंगे।
वरिष्ठों से भी आपको अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय ठीक नहीं कहा जा सकता।
मौसमी रोग के फिर से उभरने से आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में आपको पैसों से जुड़े लेन-देन में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान किसी स्कीम में सोचसमझकर पैसा लगाएं। परीक्षा प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। महीने के मध्य में भाग्य आपका साथ देगा।
इस दौरान आपको रोजगार के मामले में मनचाही सफलता मिलेगी। कारोबार में आ रही रुकावटें दूर होंगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे।
भूमि व भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा होगा। धार्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। समाज में सम्मान बढ़ेगा।
पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए विवाद के बजाय बातचीत का सहारा लें। खान-पान और दिनचर्या ठीक रखें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को जुलाई के आरंभ में हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी। साथ ही इन्हें अपनी वाणी और व्यवहार पर भी नियंत्रण रखना होगा।
बेहतर होगा घर, परिवार और कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें।
महीने की शुरुआत उन लोगों के लिए शुभ साबित हो सकती है जो लंबे समय से अपनी रोजी-रोटी या प्रमोशन आदि को लेकर चिंतित थे।
इस दौरान आपको अपने करियर और व्यापार को बढ़ाने के अच्छे मौके मिलेंगे। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ साबित होगी।
पारिवारिक जीवन के लिए भी यह समय बहुत शुभ रहने वाला है।
यदि आप लंबे समय से किसी के सामने अपने प्यार का प्रस्ताव रखने की सोच रहे थे तो इस दौरान आप ऐसा कर सकते हैं।
अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आउटिंग का प्लान बन सकता है।
जीवनसाथी की ओर से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट या शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
माह के दूसरे भाग में आपको किसी पर भी आंखमूंदकर भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा नुकसान हो सकता है।
किसी योजना या शेयर बाजार आदि में सोच समझकर पैसा लगाएं। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच सहयोग कम रहेगा।
अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए कुछ ठीक नहीं कहा जा सकता है।
इस दौरान आप मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
अचानक आप पर कोई बड़ा खर्च हो सकता है। प्रेम संबंध में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
इस दौरान भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला लेने से बचें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य और रिश्तों दोनों पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
माह की शुरुआत में ही किसी प्रिय से गलतफहमी या विवाद के कारण मन खिन्न रहेगा।
इस दौरान घर, परिवार और कार्यक्षेत्र में आपको बहुत ही सोच समझकर बात करने की जरूरत होगी। गुस्सा करने से बचें।
जमीन से जुड़े विवाद को कोर्ट-कचहरी में ले जाने की बजाय किसी वरिष्ठ की मदद से सुलझाने की कोशिश करें।
अगर आप किसी व्यापार या योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में सोचसमझकर फैसला लें।
इस दौरान किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें और पैसों के लेन-देन में बेहद सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस समय आपको काफी संभलकर रहने की जरूरत है। अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान दें और वाहन सावधानी से चलाएं।
माह के मध्य में रोजगार से जुड़ा कोई भी अवसर हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।
इस समय आप अपने वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर मनचाहा लाभ प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
इन सभी प्रयासों के साथ ही आपको गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करने से बचें और अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय उनके लिए भी निकालें।
प्रेम संबंधों में अपने लव पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें, नहीं तो रिश्ता टूट सकता है।
माह के दूसरे भाग में करियर व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं थकान और निराशा से भरी रह सकती हैं।
इस दौरान आपको मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को जुलाई का पहला भाग मनचाही सफलता और नए अवसर प्रदान करेगा।
इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
माह की शुरुआत में सुख-सुविधा संबंधी कोई वस्तु खरीदने से घर में खुशी का माहौल रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। बॉस आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
व्यापार में भी मनचाहा लाभ मिलेगा। परीक्षा प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे छात्रों को जुलाई के दूसरे सप्ताह तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
करियर और व्यापार को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह समय बहुत ही अनुकूल साबित होगा।
हालांकि इस अवधि में किसी योजना या शेयर बाजार आदि में पैसा लगाते समय विशेषज्ञों या शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा।
इस दौरान आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है। लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।
प्रेम संबंधों में नजदीकियां और विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा। आपके विरोधी आपको उलझाने की कोशिश कर सकते हैं।
व्यवसाय में प्रतिद्वंदी से कड़ा मुकाबला हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस समय आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।
कोई पुराना रोग एक बार फिर उभर सकता है। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं। चोट लगने की आशंका है।
माह के दूसरे भाग में प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियों के कारण लव पार्टनर से दूरी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है।
इस दौरान विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही शुभ रहने वाला है।
माह की शुरुआत में संतान पक्ष को कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
इस दौरान घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी संभव है।
लंबे समय से यदि आप भूमि-भवन या वाहन आदि प्राप्त करने का विचार कर रहे थे तो इस माह आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
नौकरीपेशा जातकों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन मिल सकता है।
अगर आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे थे तो उसके लिए भी आपको बेहतरीन अवसर मिलेंगे। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
संचित धन में वृद्धि होगी। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभदायक सिद्ध होगी।
अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। माह के अंतिम सप्ताह में कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं।
इस दौरान आप पर काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा। इस दौरान पैसों से जुड़ी समस्या भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है।
हालांकि ऐसी स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी और आप अपने विवेक से इससे पार पाने में सफल रहेंगे।
हालांकि इस दौरान आपको अपने खान-पान और सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा।