नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) लगातार देशवासियों की मदद करने के लिए नई नई योजनाएं और स्कीम (New Schemes and Schemes) लेकर आती रहती है ताकि इससे लोगों की बचत हो और हमारा देश विकसित हो।
इसी क्रम में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को Small Savings Schemes के निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।
सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक का इजाफा किया है।
5 साल के डिपॉजिट पर अब 0.30% अधिक ब्याज मिलेगा
दरअसल, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। 2 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ाई गई है।
जबकि 5 साल के डिपॉजिट पर अब 0.30% अधिक ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है।
बदलाव हुआ है टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों में
एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) पर 6.8 फीसदी के मुकाबले अब 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी के मुकाबले अब 7.0 फीसदी, जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर ब्याज अब 6.2 फीसद से बढ़कर 6.5 फीसद मिलेगा।
हालांकि PPF, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना , सीनियर सिटीजन स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) की ब्याज दरों की समीक्षा करती है।
कोई बदलाव नहीं SSY, PPF और KVP की ब्याज दरों में
किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5 फीसदी (115 महीने), PPF पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) पर 7.7 फीसदी और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, PPF की दरें अप्रैल 2020 के बाद से 7.1 फीसदी के स्तर पर ही स्थिर हैं। जबकि पिछले करीब डेढ़ साल में रिजर्व बैंक रेपो रेट (Reserve Bank Repo Rate) में 2.5 फीसद तक का इजाफा कर चुका है।
जिसकी वजह से FD की दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए उम्मीदें थीं कि इस बार सरकार PPF की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। लेकिन लोगों को फिर निराश होने पड़ा है।