खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने रविवार को कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
इसमें सीआरपीएफ 94 बटालियनए जिला बलए झारखण्ड पुलिस की टुकड़ीए झारखण्ड पुलिस महिला कर्मी, एसडीए बॉयज, सीनियर डिवीजनए बिरसा कॉलेजए गर्ल्स.सीनियर डिवीजनए बिरसा कॉलेजए लोयला हाई स्कूल, मिशन हाई स्कूलए विश्व जागृति मिशन आदिवासी स्कूल एवं अन्य स्कूल के छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।
इस दौरान सार्जेन्ट मेजर व सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नेतृत्व किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड.19 के वर्तमान परिप्र्रक्ष्य में गृह मंत्रालयए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा.निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय एकता और इसकी क्षमता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय एकता के सभी तत्वों का पूर्ण पालन और पूर्ण सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का शुभ अवसर इस बार हम सभी को पूर्ण सतर्कता व सावधानी के साथ मनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड.19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में आमजनों का सहयोग अपेक्षित है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास 22 जनवरी से प्रारम्भ किया गया था।