लोहरदगा: मंत्री रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Rameshwar Oraon And Dheeraj Prasad Sahu) ने भंडरा प्रखंड परिसर में आयोजित समारोह में 06 करोड़ 01 लाख 26 हजार की लागत से 30 धूमकुरिया भवन (Dhumkuria Bhavan) के निर्माण की आधारशिला रखी।
धूमकुरिया भवन बनने से परंपरा को बचाने में मदद मिलेगी
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि आदिवासियों की धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाने के लिए धूमकुरिया भवन की आवश्यकता है।
धूमकुरिया भवन (Dhumkuria Bhavan) बनने से आदिवासियों को धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी गांव एवं टोलों में आदिवासी आखरा का निर्माण विधायक कोष से कराया जा रहा है।
जहां भी धूमकुरिया भवन या अखरा की आवश्यकता महसूस होती है वहां के ग्रामीण आवेदन दें।
धूमकुरिया भवन के निर्माण में रामेश्वर उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका
राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Prasad Sahu) ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों की धर्म, संस्कृति, सभ्यता, भाषा, परंपरा की रक्षा करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। क्षेत्र में धूमकुरिया भवन के निर्माण में स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समारोह में आए मंत्री, सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls Residential School) की छात्राओं ने किया।