Maruti Dzire : मारुति सुजुकी Dzire (Maruti Suzuki Dzire) बहुत से भारतीयों की पहली पसंद है। इसकी कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है और साथ ही फैक्ट्री फिटेड (Factory Fitted) CNG किट का भी ऑप्शन मिलता है।
अगर आप इस कार को अपना बनाने के बारे में सोच रहे है तो सिर्फ 1 लाख की Down Payment में ये आपकी हो सकती है। इसी के साथ चलिए जानते है कितनी होगी इसकी प्रत्येक माह की EMI।
मारुति डिजायर के ट्रांसमिशन फीचर्स
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के पास कई वेरिएंट जैसे LXi, VXi, ZXi और ZXi+ हैं। इन 4 ट्रिम लेवल के साथ, यह 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 2 CNG वेरिएंट भी हैं।
Maruti Swift की तरह Maruti Dzire में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी (5-Speed Manual and 5-Speed AMT) से जुड़ा होता है।
इसका CNG Version 77Pm का आउटS और 98.5Nपुट देता है, और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) के साथ जोड़ा जाता है। इसकी फ्यूल इकॉनमी (Fuel Economy) इस प्रकार है :
- 1.2 लीटर MT – 22.41 किमी/लीटर
- 1.2 लीटर AMT- 22.61kmpl
- CNG MT- 31.12 km/kg
1 लाख रुपये में कितनी लगेगी EMI
इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये Ex-Showroom है। यह दिल्ली में On Road आपको 7.42 लाख रुपये की मिलने वाली है।
बता दें कि डाउन पेमेंट और लोन अवधि (Down Payment and Loan Tenure) में आप बजट के हिसाब से बदलाव करा सकते हैं। अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने वाले हैं।
औए 5 साल की अवधी में चुकाने वाले है तो बैंक की ब्याज दर 9.8 फीसदी के हिसाब से चुकानी होगी। जिसका अर्थ है हर महीने 13,596 रुपये की EMI चुकानी होगी। कुल लोन अमाउंट (Loan Amount) 6.42 लाख रुपये के लिए आपको 5 साल में 1.72 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।