Nothing Phone 2 Pre-Booking : Nothing Phone (2) की Pre-Booking की शुरुवात हो चुकी है
बता दें कि इस फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को केवल 2000 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की लॉन्चिंग (Phone Launch) 11 जुलाई को होने वाली है।
Nothing Phone (2) की बुकिंग Flipkart पर
आप नथिंग फोन 2 की बुकिंग Flipkart पर 2,000 रुपये जमा कर करवा सकते है। बता दें कि फोन की Pre-Booking करने वाले खरीदारों को कंपनी अपने तरफ से कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स (Extra Benefits) भी दे रही है।
पहला फायदा
दूसरे Customers के मुकाबले Pre-Booking करने वाले खरीदारों को फोन पहले मिलेगा।
दूसरा फ़ायदा
Pre-Booking करने वाले Customers को दूसरे एक्सेसरीज (Accessories) की खरीद पर डिस्काउंट भी मिलेगा।
तीसरा फ़ायदा
फोन लॉन्च होने के बाद अगर आपके मन को फोन नहीं भाता है तो आप Pre-Booking के पूरे पैसे रिफंड में पा सकते हैं। अगर आपको रिफंड नहीं चाहिए तो फोन के फाइनल बिल में उस 2,000 रुपये को Count किया जाएगा।
प्री बुकिंग कर फोन नही खरीदने पर पैसे वापस
Nothing Phone (2) को 11 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही Flipkart पर इसकी लिस्टिंग हो गई है।
इसमें देख सकते हैं कि Pre-Order Customers को एक Pre Order पास मिलेगा, जो 2000 रुपये का होगा। ये pass इस बात की गैरेंटी देता है कि आपने लॉन्च से पहले फोन को बुक किया है।
अगर आप 11 जुलाई रात 9 बजे से 21 जुलाई तक फोन को नहीं खरीदते हैं तो ये पैसा आपको रिफंड कर दिया जाएगा।
Nothing Phone (2) के बेहतरीन फीचर्स
Nothing Phone (2) में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा और 4,700mAh बैटरी होगी। पिछले फोन में 4,500mAh बैटरी थी।
इसके लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट आएगा, जिसे अलग से खरीदना पड़ेगा। फोन में फ्लैट एज डिजाइन (Flat Edge Design) होगी। इसे देखकर iPhone 12 की याद आएगी।
इस बार बैक साइड में आपको थोड़ी ज्यादा LED लाइट दिखेंगी। Nothing इस बार Nothing OS 2.0 के साथ आ सकता है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि इसमें “Glyph Composer” हो सकता है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) के साथ आ सकता है। इसकी कीमत 40,000 से 45,000 के बीच रह सकती है। Phone (1) को भारत में 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Nothing Phone (2) की Pre-Booking कैसे करें
Flipkart से पता चलता है कि नथिंग फोन (2) Pre Order पास कैसे काम करता है. इसके लिए ₹2,000 Advance खर्च करने पड़ेंगे और इससे Pre-Booking की जा सकती है.
11 जुलाई को फोन की बिक्री (Phone Sales) शुरू होने के बाद, उपयोगकर्ता शेष राशि का भुगतान 11 जुलाई, रात 9 बजे से 20 जुलाई, रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं.
कम दाम में मिलेंगी एक्सेसरीज
Pre-Booking करने वाले ग्राहकों को नथिंग के दूसरे Accessories पर भी Discount मिलेगा। Nothing Ear (स्टिक) को ऐसे यूजर्स 4,250 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 8,499 रुपये है।
Phone (2) केस 1299 रुपये की बजाय 499 रुपये में मिलेगा। इसके साथ Nothing स्क्रीन प्रोटेक्टर (Screen Protector) को 399 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत असल में 999 रुपये है।
यही नहीं 45W का Nothing चार्जर, जिसकी कीमत 2499 रुपये है, उसे 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं।