गढ़वा: श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से विवाद के कारण कीटनाशक खाकर आत्महत्या (Suicide By Eating Pesticide) कर ली।
बता दें कि युवक की पत्नी मायके गई हुई थी और फोन पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया।
मृतक की पत्नी मायके में
मृतक बंशीधर नगर गांव के निवासी राधेश्याम राम का पुत्र सूरज कुमार (Suraj Kumar) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सूरज की पत्नी मायके गई हुई थी।
फोन से ही दोनों के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद सूरज ने कीटनाशक (Insecticide) खा लिया।
रास्ते में हुई मौत
श्रीबंशीधर नगर अस्पताल (Shribanshidhar Nagar Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।