रांची: सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि 21 मई को उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने अरेस्ट किया था। उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। दिनेश गोप ने लेवी से मिले पैसों कि कुछ जानकारियां दी थीं।
आतंक के बल पर अकूत संपत्ति खड़ा करने वाले दिनेश गोप द्वारा मनी लांड्रिंग की आशंका को देखते हुए अब ED उससे पूछताछ करेगी।
नेताओं और पुलिस वालों से साथ साठगांठ पर भी हो सकती है पूछताछ
बताया जाता है कि दिनेश गोप ने आतंक के दम पर वसूले गए पैसों को रांची और उसके आसपास जमीन और अन्य कारोबार में लगाया है। शेल कंपनियों में भी पैसा Invest किया है।
इन कंपनियों का संचालन उसकी दोनों पत्नियां करती थीं। शेल कंपनियों के नाम का भी खुलासा हो चुका है। नोटबंदी के बाद दिनेश गोप का एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था।
उसने स्वीकार किया था कि वह दिनेश गोप के पुराने नोट (Old Notes) को बदलने आया था। ED दिनेश गोप से रुपयों के लेनदेन से लेकर नेताओं और पुलिसवालों के उसकी साठगांठ पर भी पूछताछ कर सकती है।