मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) ने एक बार फिर करवट ली है।
NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) रविवार को शिवसेना- BJP सरकार में शामिल हो गए।
उनको महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी CM बनाया गया है। इस सियासी घटनाक्रम के बाद तमाम दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इसी बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी राय व्यक्त की है।
शरद पवार ने कहा कि NCP किसकी है, ये लोग तय करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP पर भी निशाना साधा।
इसके पहले अजीत पवार और छगन भुजबल समेत NCP के कुल नौ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।
मुझे इस राजनीतिक राज्य या महाराष्ट्र को देखकर होता है दुख : राज ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि वो महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से दुखी हैं।
उन्होंने कहा कि NCP खेमे से पहली टीम सत्ता से जुड़ने के लिए रवाना हो गई है। बाकी टीम भी जल्द ही इसमें शामिल होगी।
ठाकरे ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को दिया जा रहा ज्यादा महत्व महाराष्ट्र BJP को पसंद नहीं आ रहा था, लेकिन अब एकनाथ शिंदे को इसका तोड़ मिल गया है।
उन्होंने कहा कि इसने महाराष्ट्र में गंदे राजनीतिक माहौल को उजागर किया है।
मुझे इस राजनीतिक राज्य या महाराष्ट्र को देखकर दुख होता है।
शरद पवार ने कहा
डिप्टी CM पद की शपथ लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने NCP के तौर पर ही महाराष्ट्र की सरकार को अपना समर्थन दिया है।
अगले चुनाव में वो NCP नाम और NCP के चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरी शरद पवार से फोन पर बात हुई है। प्रेस कान्फ्रेंस में अजीत पवार और छगन भुजबल के साथ प्रफुल्ल पटेल भी दिखे।
प्रफुल्ल पटेल को कुछ दिनों पहले ही शरद पवार ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।
वहीं शरद पवार ने कहा कि उनकी अजित पवार से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई।