Monsoon Face Pack For Oily Skin : बदलते मौसम के साथ हमें अपने स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) को भी बदलना पड़ता है।
मानसून (Monsoon) के मौसम की सुरुवात होने वाली है ऐसे में skin oily रहने से स्किन का रंग काफी डार्क लगता है, पिंपल्स (Pimples) की समस्या और त्वचा काफी डल भी नजर आती है।
वैसे, तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के Products मौजूद हैं।
ये Products महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबक रिजल्ट भी नहीं मिलता है।
ऐसे में मॉनसून में ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
ये त्वचा को हेल्दी रखन के साथ स्किन से Extra Oil को कम करेंगे। ये फेस पैक स्किन को फ्रेश रखेंगे। जिससे पिंपल्स की समस्या कम होगी।
इन फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन लंबे समय तक Moisturize भी रहेगी। जिससे डल स्किन की समस्या दूर होगी।
आइए जानते हैं मॉनसून में ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के लिए कौन से फेस पैक लगाने चाहिए।
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
3 चम्मच- गुलाब जल
कैसे बनाएं फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) और गुलाब जल (Rose water) का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।
ये पैक स्किन से एक्सट्रा ऑयल को कम करने के साथ पिंपल्स को भी कम करने में मदद करेगा। इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।
2. बेसन और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- बेसन
1 चुटकी- हल्दी
3 चम्मच- गुलाब जल
1 चम्मच- नींबू का रस
कैसे बनाएं फेस पैक
बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धोएं।
ये पैक स्किन की रंगत में सुधार करने के साथ ऑयली स्किन को भी दूर करता है।
3. संतरे के छिलके पाउडर का पैक
सामग्री
2 चम्मच- संतरे के छिलके का पाउडर
1 चम्मच- दही
कैसे बनाएं फेस पैक
संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद इस मिश्रण से चेहरे को वॉश करें। ये पैक स्किन को लाइट करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को भी दूर करता है।
मॉनसून में ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।