BSNL Recharge Plan : प्रतिदिन हम डिजिटल वर्ल्ड (Digital World) का प्रयोग करते हैं जिसके लिए हमें Data की आवश्यकता होती है।
बिना डाटा के हम Digital World की तरफ अपना रुख नहीं कर सकते। लेकिन धीरे-धीरे डाटा महंगा होता जा रहा है और लोग अधिक से अधिक सस्ता डाटा की तलाश कर रहे हैं।
इसी क्रम में इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत में ज्यादा डाटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं।
डेली बेसिस पर 1.5GB इंटरनेट
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL कम कीमत में अधिक डाटा वाला प्लान ऑफर कर रही है।
हम बात कर रहे हैं BSNL के 139 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ 28 दिन की validity मिलती है।
प्लान में डेली बेसिस पर 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। बता दें कि डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है।
139 वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
BSNL आपको ₹139 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है।
जिसके जरिए आप कभी भी कहीं पर भी किसी के साथ भी संपर्क कर सकते हैं इसमें आपको डेली बेसिस पर डेढ़ GB इंटरनेट मिलता है।
जिसके जरिए आप डिजिटल वर्ल्ड में अपना सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं
यानी प्लान के साथ पूरे एक महीने के लिए 42GB डाटा का लाभ मिलता है।