रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रांची में DSP के पद पर पदस्थापित अमोद नारायण सिंह को स्थानांतरित (Amod Narayan Singh Transferred ) करते हुए अगले आदेश तक दुमका जिले के जरमुंडी के DSP के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Home, Jail and Disaster Management Department) ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।