नई दिल्ली : PM हाउस के ऊपर ड्रोन (Drone over PM House) उड़ने की खबर सामने आई है।
सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन (Drone ) नहीं दिखा।
दरअसल PM हाउस नो फ्लाइंग जोन (No Flying Cone) के तहत आता है। ऐसे में पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कौन उड़ा रहा था या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा।
हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से भी किया गया संपर्क
हालांकि, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों (Police and other security agencies) को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.
हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (ATC) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी PM आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।”