PUBG Game : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्यार (Love On Online Platforms) के बारे में तो सबने सुना होगा, पर PUBG वाला प्यार (PUBG wala love) ज़रा हट के है।
PUBG पार्टनर के प्यार में पागल पाकिस्तानी महिला अपने 4 बच्चो के साथ नेपाल के रस्ते भारत भाग आई। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वाले एक युवक से हुआ प्यार।
नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में
इसकी जानकारी मिलते ही केंद्रीय जांच एजेंसियां और नोएडा पुलिस Alert Mode में आ गई हैं।
महिला की लोकेशन मथुरा में मिली है और उसे पकड़ने की कोशिश में जारी है। बहुत जल्द महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी हो सकती है।
4 बच्चो के साथ भाग आई महिला
पबजी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा निवासी सचिन की दोस्ती पाकिस्तान की एक शादीशुदा महिला सीमा से हो गई। जल्द ही उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद महिला अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई।
प्रेमिका के प्यार में लिया भाड़े का घर
सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा कर 13 मई को वह रबूपुरा आने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर उतरी थी। लोगों ने बताया कि युवक सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था।
बताया जाता है कि पाकिस्तानी प्रेमिका के आने से पहले ही सचिन ने उसके लिए कस्बे के अम्बेडकर मोहल्ले में एक मकान किराये पर ले लिया था। मकान लेते समय सचिन ने बताया था कि वह दो दिन बाद पत्नी के साथ रहने आएगा।
मालिक ने दिया विश्वास पर किराया
कस्बे का निवासी होने की वजह से मकान मालिक गिरिजेश जाटव (Girijesh Jatav) उसे जानता था। लेकिन, उसे उसके शादीशुदा होने या न होने के बारे में नहीं पता था।
इसलिए उसने सचिन का विश्वास करके अपना मकान उसे किराये पर दे दिया था। मोहल्ले वालों ने बताया कि सचिन के परिवार वाले भी वहां मिलने आते रहते थे। इससे सबको भरोसा हो गया कि महिला सचिन की पत्नी है और बच्चे भी इन्हीं दोनों के हैं।
प्रेमी जोड़े ने लिया मथुरा में आश्रय
मामला उजागर होने के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां (Police and Central Agencies) हरकत में आ गईं। बताया जाता है कि खुद को पाकिस्तान के कराची शहर की बताने वाली सीमा अपने प्रेमी सचिन और चार बच्चों के साथ शनिवार सुबह रबूपुरा से टैक्सी में सवार होकर जेवर गई थी। इसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा की लोकेशन मथुरा (Mathura) में मिली है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने मथुरा के होटलों में तलाश शुरू की है।
पुलिस के संपर्क में केंद्रीय एजेंसियां
बताया जा रहा है कि जल्द दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस दोनों के बहुत करीब तक पहुंच गई है। प्रदेश और केंद्र की एजेंसियों (State and Central Agencies) ने पुलिस से संपर्क किया है। सीमा के पकड़े जाने पर कई एजेंसी उससे पूछताछ कर सकती हैं।
युवक के परिजनों ने झाड़ा पल्ला
रबूपुरा में सीमा के डेढ़ माह तक रहने की जानकारी मिलने पर दिनभर चर्चाएं होती रहीं। लोग चार बच्चों के साथ महिला के पाकिस्तान से रबूपुरा (Rabupura) तक आने की घटना पर हैरत में थे।
वहीं, परिजनों ने सचिन से पल्ला झाड़ लिया है। परिजनों का कहना है कि वह काफी दिन से उनके पास नहीं आया। पता नहीं है कि वह महिला कौन है। परिजनों को भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।