रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में AIMIM के नेता और गोड्डा के समाजसेवी अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) ने मंगलवार को समर्थकों संग भाजपा की सदस्यता ली।
महगामा से दो बार (BSP and JVM) विधानसभा चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के कार्य, नीति, सिद्धान्त और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं।
मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की खातिर पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे तन मन धन से पूरा करेंगे।
दीपक प्रकाश ने कहा …
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने सभी का पार्टी में स्वागत करते कहा कि शिव आराधना के दिन आप सभी एक संकल्प लेकर आये हैं।
भोलेनाथ आप सबको ऊर्जा दे, ताकि आप देश में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार को फिर से बनाने में अपनी महती भूमिका को निभा सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को आज से ही क्षेत्र के सभी घरों के दरवाजे को खटखटाना है।
राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर
मोदी की नौ साल की उपलब्धियों को जन जन को बताना है। प्रधानमंत्री ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत का जो सपना देखा है उसे पूरा करना हम सब का दायित्व है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है। सरकारी संरक्षण (Government Protection) में दलालों ने साथ मिलकर शराब घोटाला किया।
मात्र 43,400 घर बन पाए
देश में प्रति व्यक्ति आय 01 लाख 97 हजार है जबकि झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 85 हजार रुपये है। झारखंड की बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) पूरे देश में सबसे ज्यादा 14.73 प्रतिशत है।
आवास योजना (Housing Scheme) के अंतर्गत झारखंड में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। यहां मात्र 43,400 घर बन पाए हैं। नल से जल योजना के तहत राज्य में 27 प्रतिशत घरों तक ही पहुंच पाया है।