रांची: ED ने निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Suspended Chief Engineer Virendra Ram) के तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और ताराचंद्र से आठ दिनों के पूछताछ के बाद मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया।
ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
रिमांड की अवधि पूरी होने पर इन तीनों की पेशी हुई
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 26 जून को ED ने वीरेंद्र राम (Virendra Ram) के तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया एवं ताराचंद को गिरफ्तार करने के बाद ED कोर्ट में पेश किया था।