सिमडेगा: ओड़गा ओपी क्षेत्र स्थित टाटी रेलवे स्टेशन (Tati Railway Station) के रेलवे लाईन पर ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत (Old Woman Death) हो गई। महिला की पहचान हल्दीबेड़ा निवासी बुधनी देवी के रूप में की गई है।
मृतक महिला विक्षिप्त थी
मृतक महिला विक्षिप्त थी और ईधर उधर भटकती रहती थी। बता दें कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत (Death ) हो गई है। ओपी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मांग- मांग कर खा रही थी महिला
ओपी प्रभारी मनीष कुमार (Manish Kumar) ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे लाइन में एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी थी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला कुछ दिनों से टाटी के विभिन्न गांवो में घूम रही थी और मांग- मांग कर खा रही थी।