रांची: रांची के उपायुक्त-सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने बुधवार को मोरहाबादी (Morhabadi) के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) स्थित EVM वेयर हाउस (EVM Ware House) का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में EVM वेयर हाउस खोल कर आंतरिक व्यवस्था, EVM के रख-रखाव सहित अन्य मानकों का जायजा उपायुक्त ने लिया ।
समय-समय पर EVM वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रिपोर्ट करना होता है समर्पित
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने EVM के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने को कहा।
उल्लेखनीय है कि समय-समय पर EVM वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।