खूंटी: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) आश्वासन समिति की टीम (Assurance Committee Team) ने बुधवार को खूंटी (Khunti) का दौरा किया।
समिति के सभापति दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में परिसदन खूंटी में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आश्वासन समिति के सदस्य वैद्यनाथ राम भी शामिल थे।
मौके पर अधिकारियों को दिया निर्देश
इस दौरान विधानसभा के विविध सत्रों के दौरान विधायकों द्वारा उठाये गये मामलों का संबधित विभाग के मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन से संबंधित योजनाओं के निष्पादन को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई।
मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करें और आश्वासन समिति को इसका प्रतिचेदन सौंपें।
ड्रैगन फ्रूट और स्ट्राबेरी की खेती के संबंध में ली जानकारी
तोरपा एवं कर्रा में छात्रावास निर्माण के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि दोनो प्रखंडों में छात्रावास क्रियाशील हैं।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी के कार्यपालक अभियंता द्वारा समिति को बताया गया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत दो वर्ष पूर्व से मुरहू में जलापूर्ति शुरु है।
आश्वासन समिति के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से जिले में हो रही ड्रैगन फ्रूट और स्ट्राबेरी (Dragon Fruit and Strawberry) की खेती के संबंध में जानकारी ली गई।