मुंबई : अजित पवार ग्रुप (Ajit Pawar Group) को एक बड़ा झटका लगा है। विधायक अशोक पवार ने उनका साथ छोड़कर शरद पवार (Sharad Pawar) कैंप ज्वाइन कर लिया है।
बता दें कि अशोक पवार (Ashok Pawar) शिरूर से विधायक हैं। आज शरद और अजित दोनों ही गुटों का शक्ति प्रदर्शन का दिन है।
बता दें कि अजीत पवार गुट Bandra में तो शरद पवार गुट नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) पर आज मीटिंग कर रहा है।
प्रिया सुले ने एक वीडियो मैसेज जारी कर शरद पवार की Meeting में आने की अपील
अजित पवार गुट ने सभी MP और MLA-MLC को बुलाया है तो शरद पवार गुट ने सांसदों और विधायकों के अलावा जिला, तालुका और ब्लॉक लेवल के पार्टी अध्यक्षों को भी बुलावा भेजा है।
दोनों गुटों ने दूसरे गुट के भी नेताओं को भी अपनी-अपनी मीटिंग में आने का न्योता दिया है। सुप्रिया सुले ने एक Video message जारी कर शरद पवार की Meeting में आने की अपील की है।
वहीं इस बीच अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा दावा किया है और कहा कि जल्द ही शरद पवार साहब हम सबको बुलाएंगे और सब उनसे मिलने जाएंगे, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।