धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह (Former Deputy Mayor Neeraj Singh) समेत अन्य की हत्या करने वाले 4 आरोपियों ने अदालत (Court) में याचिका दायर कर समय की याचना की है।
5 जुलाई को आरोपी सागर सिंह, कुर्बान अली, डब्ल्यू मिश्रा एवं चंदन सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर समय की याचना की है।
अदालत में दलील देते हुए अधिवक्ता मोहम्मद जावेद, देवी शरण सिन्हा, पंकज प्रसाद ने कहा कि उन्होंने निचली अदालत द्वारा प्रेस संवाददाताओं को गवाही हेतु बुलाए जाने की याचिका (petition) को खारिज किए जाने के 23 मार्च 2023 के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
तीन हफ्ते बाद होगी हाई कोर्ट में सुनवाई
याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले के सूचक को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई तीन हफ्ते के बाद करने का निर्देश दिया है। लिहाजा उन्हें समय दिया जाए। दूसरी ओर इस मामले में जेल में बंद विनोद सिंह की ओर से अधिवक्ता कुमार मनीष ने आवेदन दाखिल कर गुहार लगाई कि वह इस मामले में गवाही देना चाहता है।
इसलिए अनुमति दी जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई की तारीख 15 जुलाई तय कर दी है।