रामगढ : गिद्दी का आदर्श मध्य विद्यालय (Adarsh Middle School) सिर्फ पारा शिक्षकों (Para Teachers) के भरोसे ही चल पा रहा है। यहां सरकारी शिक्षक के रूप में केवल प्रधानाध्यापक आसित दत्ता हैं।
प्रधानाध्यापक अधिकतर विभागीय कामों में ही व्यस्त रहते हैं। सामान्य रूप से अगर वह स्कूल में रहते हैं तो बच्चों को गणित,विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाते हैं।
अंग्रेजी, हिंदी और सोशल स्टडी के शिक्षक नहीं
प्रधानाध्यापक के अलावा स्कूल में पांच पारा शिक्षक मंजू महली, पूर्णिमा दास, रिंकी कुमारी, गीता देवी और संदीप महतो हैं। प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में इन्हीं शिक्षकों (Teachers) पर कक्षा 1 से आठ तक के सभी बच्चों को पढ़ाने का दायित्व होता है।
बताया जाता है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण एक ही कक्षा में 2 कक्षाओं को बैठाकर पढ़ाना पड़ता है। कुल मिलाकर स्कूल में 190 बच्चे हैं। विद्यालय में अंग्रेजी, हिंदी और समाज (English, Hindi and Society) अध्यन के शिक्षक नहीं हैं।
कुछ साल पहले सभी विषयों के थे शिक्षक
प्रधानाध्यापक (Headmaster) का कहना है कि लगभग 5-7 साल पहले विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक पदस्थापित थे।
उनमें से तीन के रिटायर होने के बाद और एक के स्थानांतरण करा लेने पर शिक्षकों का अभाव हो गया है। शिक्षकों की कमी के बारे में विभागीय अधिकारियों (Departmental Officers) को बताया गया है।