रांची: ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित अविनाश कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अविनाश कुमार को अपने कार्यों के साथ झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Energy Development Corporation Limited) का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited) का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
साथ ही गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इस संबंध में बुधवार देर रात झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।