OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की Nord Buds 2R, कीमत मात्र 2199

News Aroma Media
3 Min Read

OnePlus Nord CE : OnePlus ने दो स्मार्टफोन OnePlus Nord 3, OnePlus Nord CE 3 और एक ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (Truly Wireless Earbuds) ‘नॉर्ड बड्स 2R’ को लॉन्च किया है।

कंपनी ने OnePlus Nord 3 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस Variant की कीमत 33,999 रुपए और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Top Variant की कीमत 37,999 रुपए है।

OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की Nord Buds 2R, कीमत मात्र 2199 OnePlus launches Nord Buds 2R with two new smartphones in India, price only 2199

वहीं, OnePlus Nord CE 3 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 26,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 28,999 रखी है। जबकि Nord Buds 2R की कीमत 2,199 रुपए रखी गई है।

OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की Nord Buds 2R, कीमत मात्र 2199 OnePlus launches Nord Buds 2R with two new smartphones in India, price only 2199

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां जानें स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : कंपनी ने OnePlus Nord 3 में 6.70 इंच और Nord CE 3 में 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है। दोनों फोन के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) दिया गया है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस (Performance) के लिए कंपनी Nord 3 में मीडियाटेक डायमेनसिटी (MediaTek Dimensity) 9000 प्रोसेसर और नॉर्ड CE 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 782G processor) दिया गया है। दोनों फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड (Out-of-the-box Android 13 Bsed) Oxygen OS 13.1 मिलेगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) मिलेगा। दोनों फोन के प्रायमरी कैमरे में सोनी का IMX890 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और Video Calling के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा (Front Camera) दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप (Power Backup) के लिए कंपनी दोनों फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन : Connectivity के लिए दोनों फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, 3G, 2G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, NFC के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।

OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की Nord Buds 2R, कीमत मात्र 2199 OnePlus launches Nord Buds 2R with two new smartphones in India, price only 2199

15 जुलाई से Amazon पर होगी अवेलेबल

Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन 15 जुलाई से मिलनी शुरू हो जाएगी। बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) और ई-कामर्स वेबसाइट (e-Commerce Website) Amazon से खरीद सकेंगे।

वहीं, Oneplus Nord CE 3 अगस्त में कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगा।OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की Nord Buds 2R, कीमत मात्र 2199 OnePlus launches Nord Buds 2R with two new smartphones in India, price only 2199

नॉर्ड बड्स 2R

Nord Buds 2R में 12.4mm के एक्ट्रा लॉर्ज टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स (Extra Large Titanium-Coated Dynamic Drivers) दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि दोनों Earbuds में 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

वहीं, केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक टाइम (Playback Time) मिलेगा।

कनेक्टविटी के लिए Nord Buds 2R में ब्लूटूथ 5.3 + 94ms अल्ट्रा लो लेटेंसी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 45dB तक का नॉइज कैंसलेशन और फास्ट पेयरिंग फीचर दिया गया है।

लॉन्च के साथ ही ‘नॉर्ड बड्स 2R’ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल हो गया है।

TAGGED:
Share This Article