रांची : 28 जून से शुरू हुए रांची-पटना (Ranchi-Patna) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) यात्रियों को खूब पसंद आ रही है।
खासकर इसके एग्जीक्यूटिव चेयर (Executive Chair) की डिमांड यात्रियों में अधिक देखी जा रही है।
अपडेट जानकारी यह मिल रही है कि 9 जुलाई तक ये सीटें वेटिंग (Seats Waiting) में चल रही हैं। चेयर कार में सीटें खाली हैं।
10 जुलाई तक चेयर कार में सीटें उपलब्ध हैं। बता दें कि रांची से ट्रेन शाम 4.15 बजे रवाना होती है और रात 10.05 बजे पटना पहुंचती है।
ट्रेन में चेयरकार का किराया 1175 रुपये कैटरिंग चार्ज के साथ व एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) का किराया 2110 रुपये कैटरिंग चार्ज (Catering Charge) के साथ है। ट्रेन में कुल 546 सीटें हैं।
जानिए सीटों की स्थिति
चेयर कार में उपलब्ध सीटें
6 जुलाई : 116
7 जुलाई : 114
8 जुलाई : 159
9 जुलाई : 213
10 जुलाई : 307
एग्जिक्यूटिव चेयर में उपलब्ध सीटें
6 जुलाई : 11
7 जुलाई : 01 वेटिंग
8 जुलाई : 04 वेटिंग
9 जुलाई : 04 वेटिंग
10 जुलाई : 20 उपलब्ध
उपलब्ध सुविधाओं से यात्री खुश
बताया जाता है कि ट्रेन में मिल रही सुविधाओं को लेकर यात्री खुश हैं। ट्रेन में यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए रेलवे के कॉमर्शियल विभाग (Commercial Department) के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
अधिकारी के अनुसार ट्रेन में रांची से पटना के लिए प्रतिदिन 90 प्रतिशत सीटें यात्री आरक्षित करा रहे हैं। इन दिनों एग्जिक्यूटिव चेयर लोगों को ज्यादा भा रहा है।