जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गढ़वान पट्टी में एक युवक ने नशे के लिए पत्नी से मांगे थे 500 रूपए। नहीं देने पर युवक ने खुदखुशी (Suicide) कर ली।
नशे के लिए पैसे नहीं दिए , तो की आत्महत्या
गढ़वान पट्टी निवासी सुमित कालिंदी (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना को लेकर लक्ष्मी ने बताया कि सुमित नशा करने के लिए बुधवार की रात 500 रुपये मांग रहा था।
रुपये देने से मना करने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रात को खाना खाने के बाद वह नहाने के लिए बाहर गया था। सुबह उसका शव (Dead Body) आंगन में पाया गया। सुमित ने आंगन में गड़े बांस पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी लक्ष्मी कर्मकार (Lakshmi Karmakar) ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।