कोडेरमा: हजारीबाग (Hazaribagh) की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जिला सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को ₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट (Arrest) कर लिया है। ACB की टीम उन्हें लेकर हजारीबाग चली गई।
ACB में की गई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि कोडरमा में पत्थलडीहा थाना के गरहाई गांव के रामेश्वर प्रसाद यादव ने सहकारी विभाग के खिलाफ ACB को एक आवेदन दिया था।
बताया था कि वह कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की प्रबंध समिति के सदस्य हैं।
कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण की नोडल एजेंसी है।
पिछले दिनों सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने व्यापार मंडल का निरीक्षण किया गया था।
₹20000 की मांग की गई थी
यादव ने बताया कि निरीक्षण के बाद इस संबंध में जब वह मिताली शर्मा से मिलने गए तो वह स्पष्टीकरण से बचाने के नाम पर 20,000 रुपए की मांग करने लगीं।
इसके बाद रामेश्वर प्रसाद ने ACB SP, हजारीबाग को आवेदन दिया। ACB की टीम ने सत्यापन में मामला सही पाया।
पकड़ने की सही रणनीति बनाई। जैसे ही मिताली शर्मा ने घूस की रकम ली, ACBकी टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।