बोकारो: चंद्रपुरा थाना पुलिस ने साइको किलर (Psycho Killer) अजय रविदास (Ajay Ravidas) पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
पुलिस के जारी इश्तेहार में बताया गया है कि बीते पांच दिन में तीन महिलाओं पर चाकू से जानलेवा हमला (Deadly attack) किया गया है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है तथा दो अस्पताल में इलाजरत है।
पुलिस अजय रविदास की तलाश में उसके क्वार्टर पहुंची
कोई भी व्यक्ति फोटो में दिख रहे व्यक्ति के बारे में सूचना देता है तो 10 हजार रुपये इनाम में दिये जाएंगे।
अजय रविदास (Ajay Ravidas) ने पांच जुलाई को गोमिया थाना क्षेत्र के सवांग न्यू माइनर्स कॉलोनी में पवन रविदास की पत्नी गुड़िया देवी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
महिला की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया। पवन रविदास (Pawan Ravidas) ने घटना को लेकर चंद्रपुरा थाने में मामला दर्ज़ कराया। पुलिस अजय रविदास की तलाश में उसके क्वार्टर पहुंची, तो पत्नी का शव देखकर हैरान रह गई।
तत्काल शोभा पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इसके बाद शुक्रवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम पल्ली में घर में झाड़ू लगा रही शोभा पांडेय (Shobha Pandey) नाम की महिला पर चाकू से हमला कर रफूचक्कर हो गया।
तत्काल शोभा पांडेय (Shobha Pandey) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय रविदास को साइको बताते हुए Picture जारी कर सूचना देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।