इंदौर: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर ‘यूपी में का बा’ (UP Mai ‘Ka Ba’) गाने से सुर्खियां बटोरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने Tweet किया है।
भाजपा ने इसे विवादित बताते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
MPमें का बा..?कमिंग सून…
नेहा सिंह ने MP के सीधी में आदिवासी पर हुए अमानवीय व्यवहार (Inhuman Treatment of Tribals) (पेशाब कांड) को इंगित करते हुए एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें एक व्यक्ति सामने बैठे युवक पर लघुशंका करते हुए दिखाया गया है।
Twitter post में नेहा राठौर ने काली टोपी और खाकी नेकर भी दिखाई है। ट्वीट को नेहा सिंह के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से किया गया है। इसके ऊपर नेहा ने शीर्षक दिया है ‘एमपी में का बा’। उन्होंने आगे लिखा है कि “MPमें का बा..?कमिंग सून…।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं। बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है।
मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं…
सच सभी जानते हैं। मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं। हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी, तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी।
केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी। एक लोक-कलाकार (Folk artist) को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं।
इस मामले में पर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और एडवोकेट निमेष पाठक ने गुरुवार देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। निमेष पाठक ने नेहा राठौर के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए भावनाएं आहत करने वाला करार दिया है।
नेहा सिंह के खिलाफ धारा 153-A के तहत मामला दर्ज
ऐसी ही शिकायत भोपाल के हबीबगंज थाने में भी दर्ज की गई है। भोपाल में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (Scheduled Caste Front) के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने शिकायत की है। हबीबगंज थाना पुलिस ने नेहा सिंह के खिलाफ धारा 153-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निमिष पाठक (Nimish Pathak) ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि यह संघ की छवि खराब करने और गलत चित्रण की कोशिश है। किसी अन्य पर पेशाब करते व्यक्ति के सिर पर संघ की पहचान काली टोपी लगाई गई है।
नेहा सिंह ने शुक्रवार को पुनः ट्वीट किया
साइड में खाकी नेकर दिख रही है। सीधे तौर पर यह संघ की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने गायिका के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत होने के बाद नेहा सिंह ने शुक्रवार को पुनः Tweet किया है कि “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR आर दर्ज करवा दी गई है। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!”