धनबाद: विनोद नगर मोड़ पर स्थित दीक्षा अपार्टमेंट (Diksha Apartment) में रहने वाले रेलवे (Railway) से रिटायर बुजुर्ग मुरलीधर रजक से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन और अंगूठी ठग कर फरार हो गए।
घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है। मुरलीधर अपने घर के समीप बाजार जाने के लिए ई-रिक्शा (e-Rickshaw) के इंतजार में खड़े थे।
इस दौरान बाइक से दो युवक पहुंचे। दोनों ने पुलिस (Police) की आईडी दिखाई और कहा-अंकल, सोने की चेन और अंगूठी पहन कर बाजार मत जाइए।
सदर पुलिस से की शिकायत
इसे खोल कर अपने पॉकेट में रख लें। झांसे में आकर उन्होंने चेन व अंगूठी उतार दी। अपराधियों ने एक झोला निकाला।
गहने को उसमें में रखा। फिर झोला को मोड़ कर उन्हें थमा दिया। कहा इसे अपने जेब में रख लीजिए।
इतना कह वे बाइक से हीरापुर की तरफ चले गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने झोला खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था। मुरलीधर ने शिकायत सदर पुलिस से की है।